Breaking News

विकासखंड की निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची उपशिक्षाधिकारी कार्यालय में चस्पा की गई।

 विकासखंड की निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची उपशिक्षाधिकारी कार्यालय में चस्पा की गई।
Spread the love

विकासखंड की निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची उपशिक्षाधिकारी कार्यालय में चस्पा की गई।

(यह सूची सोशल मीडिया पर भी जारी की जा रही है)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 08 दिसम्बर 2024

उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसियन / उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के  जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह रावत  ने अवगत कराया कि उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसियन / उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के क्षेत्रीय स्तर के निर्वाचन हेतु जिलाध्यक्ष के पत्रांक संख्या निर्वाचन/ब्लॉक/अo सूची/120 द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में विकासखंड की निर्वाचक नामावली की अंनतिम सूची उपशिक्षाधिकारी कार्यालय में चस्पा करने के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी जारी की जा रही है।

अतः आप सभी से अपेक्षा है कि उक्त सूची में अपने नाम एवं सदस्यता को भली भांति अवलोकित कर लीजिए । चूंकि उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसियेशन के संविधान 2005 के प्रावधानुसरा उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसियेशन/उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन हेतु सदस्य की गत तीन वर्षों (2021/2022/2023) की सदस्यता होनी अति आवश्यक है इसलिए यदि किसी शिक्षक साथी की सदस्यता शुक्ल प्राप्ति रसीद संख्या छूट गई हो तो दिनांक 11/12/2024 तक साक्ष्यों के साथ सूचित करने की कृपा करें ताकि अंतिम सूची में उनके नाम को शामिल किया जा सके तथा 14/12/2024 को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी उसके पश्चात उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसियन / उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के क्षेत्रीय स्तर के निर्वाचन हेतु जिलाध्यक्ष पर किसी भी प्रकार का विचार करना संभव नहीं होगा ।

Related post

error: Content is protected !!