Breaking News

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने किया पल्टन बाजार में उजाला।

 दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने किया पल्टन बाजार में उजाला।
Spread the love

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने किया पल्टन बाजार में उजाला।

(यूनियन के पदाधिकारी श्री हरप्रीत सिंह के अथक प्रयासों से मिली कामयाबी)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 07 दिसंबर 2024

विगत काफी लंबे समय से पल्टन बाजार में सुबह 4.00बजे अंधकार में डूबा रहता है जिससे समाचार पत्र विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समाचार पत्र विक्रेताओं को समाचार पत्र एकत्रित करने में परेशानी होती थी।

समाचार पत्र विक्रेता को अपने एरिया में वितरित करने के लिए अलग अलग एजेंसी से पेपर एकत्रित करने पड़ते हैं, अंधेरा होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वा हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी।

.दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह के  संज्ञान में यह समस्या आईं तो उन्होंने लगातार निर्वार्तमान पार्षद संतोक नागपाल के माध्यम से आवाज उठाई।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह वा  निर्वार्तमान पार्षद संतोक नागपाल के लगातार प्रयासों से आखिरकार आज सफलता मिली और समूचा पल्टन बाजार प्रकाशमय हो गया।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह,  निर्वार्तमान पार्षद संतोक नागपाल  वा सभी समाचार पत्र विक्रेताओं ने  पल्टन बाजार को अंधकार मुक्त करने के लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों वा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ललित जोशी, राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, अब्दुल, वसीम, प्रदीप रतूड़ी, अजय जौहर, गुलाब पाल, गैरोला, अफजल, कुलदीप सिंह ललकार, मुकेश मित्तल, रंजीत सिंह आदि अन्य समाचार पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!