Breaking News

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्कृष्ट कर्मचारी, दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी एवं परिवार के जीविकोपार्जन हेतु स्वतः रोजगार में रत 87 दिव्यांगजनों को पुरस्कृत करेंगे।

 विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्कृष्ट कर्मचारी, दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी एवं परिवार के जीविकोपार्जन हेतु स्वतः रोजगार में रत 87 दिव्यांगजनों को पुरस्कृत करेंगे।
Spread the love

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्कृष्ट कर्मचारी, दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी एवं परिवार के जीविकोपार्जन हेतु स्वतः रोजगार में रत 87 दिव्यांगजनों को पुरस्कृत करेंगे।

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 03 दिसम्बर 2024

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के उत्कृष्ट कर्मचारी, दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी एवं परिवार के जीविकोपार्जन हेतु स्वतः रोजगार में रत 87 दिव्यांगजनों को श्री पुष्कर सिंह धामी, मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लॉर्ड बैंकटेश्वर वैडिंग प्वाइंट, सुभाष रोड देहरादून में पुरस्कृत किया जायेगा। दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में कार्य कर रही तथा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ सहयोग प्रदान प्रदान करने वाली दो स्वैच्छिक संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा।

दिव्यांगता को अभिशाप न समझकर दृढता, निष्ठा एवं लगन के साथ प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी विभागों में कार्य कर रहे 25 उत्कृष्ट कर्मचारियों, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर मिन्न खेलों में अपना लोहा मनवाने वाले एवं उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाने वाले 32 खिलाड़ियों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत के साथ विभिन्न व्यवसायों / प्रतिष्ठानों का सफल संचालन करते हुए अपने परिवार का सुचारू रूप से भरण पोषण करने वाले वाले 30 दिव्यांगजनों को राज्य स्तर पर देहरादून में मा० मुख्यमंत्री जी के करकमलों से रु० 8000/- (रूपये आठ हजार) की धनराशि, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित कर उत्साहवर्द्धन किया जायेगा।

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी के 2. टिहरी के 06, चमोली के 02, उत्तरकाशी के 05, देहरादून के 15, हरिद्वार के 21. नैनीताल के 08, अल्मोड़ा के 06. पिथौरागढ के 01, बागेश्वर के 02, चम्पावत के 06, उधमसिंहनगर के 13 दिव्यांगजनों तथा 02 सेवायोजक स्वैच्छिक संस्थाओं को पुरस्कृत / सम्मानित किया जायेगा।

Related post

error: Content is protected !!