आम आदमी पार्टी ने देहरादून में 15 गारंटियां लेकर उतरी वार्डों में। - Swastik Mail
Breaking News

आम आदमी पार्टी ने देहरादून में 15 गारंटियां लेकर उतरी वार्डों में।

 आम आदमी पार्टी ने देहरादून में 15 गारंटियां लेकर उतरी वार्डों में।
Spread the love

आम आदमी पार्टी ने देहरादून में 15 गारंटियां लेकर उतरी वार्डों में।

(उत्तराखंड में भी बहुत जल्द लोग हमारी भावनाओं को समझते हुए हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 18 नवम्बर 2024

आज आम आदमी उत्तराखंड ने कल अपनी 15 गारंटी प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लांच की थी जिनको लेकर आज देहरादून महानगर अध्यक्ष शरद जैन की उपस्थिति एवं अजय जाॅन उर्फ राजू भाई के नेतृत्व में पूरी टीम वार्ड 79 भारुवाला ग्रांट में अपनी 15 गारंटियों को लेकर पहुंची जनता के बीच।

जिसमें नगर निगम देहरादून की तैयारी पर चर्चा करते हुए महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने वार्ड की सम्मानित जनता से संवाद करते हुए कहा कि हमारे सर्वोच्च नेता माननीय अरविंद केजरीवाल जी का पार्टी बनने के पहले दिन से संकल्प लिया है।

हम इस पुरानी पारंपरिक राजनीति में बदलाव लाकर रहेंगे उन्होंने बताया जिस तरह हमारी सरकारें दिल्ली और पंजाब में जनहित की योजनाएं चला रही हैं उसी तरह उत्तराखंड में भी बहुत जल्द लोग हमारी भावनाओं को समझते हुए हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष देहरादून सुशील सैनी ने पार्टी की तमाम योजनाएं गिनाते हुए बताया कि जैसे दिल्ली पंजाब, चंडीगढ़ मध्य प्रदेश के सिंगरौली आदि कई राज्यों में हमारे विधायक मेयर पार्षद आदि शिक्षा स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण जैसे तमाम मुद्दों पर काम कर रहे हैं इसी तर्ज पर काम करने का एक मौका देहरादून और उत्तराखंड की जनता भी हमें जरूर देगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष शरद जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी उपाध्यक्ष इकबाल राव, अजय जाॅन,अनिल डिमरी, तारादत्त डंगवाल, वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह बिष्ट, गौरव कपूर, माइकल मैथ्यू, ब्रिज जी ,बोनी जी, सुकेश,अनिला,दिशा , मार्था,पुजा जान आदि

Related post

error: Content is protected !!