मुख्य विकास अधिकारी ने निजी गाड़ी से  किया सहसपुर सीएचसी सेंटर का निरिक्षण। - Swastik Mail
Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी ने निजी गाड़ी से  किया सहसपुर सीएचसी सेंटर का निरिक्षण।

 मुख्य विकास अधिकारी ने निजी गाड़ी से  किया सहसपुर सीएचसी सेंटर का निरिक्षण।
Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी ने निजी गाड़ी से  किया सहसपुर सीएचसी सेंटर का निरिक्षण।

(लाइन पर खड़ा होकर कटाया पर्चा, परखा अस्पताल में मुहैया स्वास्थ्य सुविधा)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार 13 नवम्बर 2024

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर आज मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने सीएचसी चिकित्सालय सहसपुर में आम जन की तरह लाइन पर लगकर पर्चा कटवाया तथा ओपीडी सुविधा का औचक निरिक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने औषधि वितरण कक्ष का निरिक्षण किया औषधि प्राप्त करने वाले लोगों की प्रेस स्क्रिप्शन पर्चा का अवलोकन कर रोगियों से बाहर से दवाई लिखें जाने के बारे में जानकारी ली गई, जिस पर उन्होंने बताया सभी दवाई अस्पताल से मिल रही हैं। औषधि स्टोर का निरिक्षण पर कुछ दवाइयां सितंबर प्राप्त नहीं होना पाया गया जिस पर सीएमओ शीघ्र औषधि उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया।

निरिक्षण के दौरान एक डॉक्टर अनुपस्थित पाया गया जिसका वेतन रोकने तथा सर्विस ब्रेक करने की कार्यवाही हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। जबकि दो अनुपस्थित चिकित्सक में एक ईएल पर तथा एक विद्यालय में बच्चो के आँखों की परिक्षण करने गए हैं बताया गया जिस पर सीडीओ तीनों चिकित्सकों का स्पष्टीकरण जारी करने व तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीडीओ ने चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधा ओपीडी, आपातकालीन वार्ड, प्रसूता वार्ड, ओटी सहित अन्य कक्ष का अवलोकन किया।

औचक निरिक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी पाए जाने एवं महिला सेपरेट शौचालय नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिस पर सीएमओ एवं सीएमएस को दो दिन के भीतर महिलाओं के लिए सेपरेट शौचालय तैयार कर शुरू करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने अस्पताल के सामने परिसर पर कूड़ादान पड़ा होने पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए, उक्त स्थल पर अस्पताल में आने वाले जनमानस को बैठने के लिए अनुकूल सुविधा मुहैया करने के निर्देश दिया।

इस मौके पर सीएमओ डॉ संजय जैन, सीएमएस डॉ मोहन सिंह डोगरा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!