द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही तृतीय जॉन. जे सुकिया मेमोरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालीबॉल टूर्नामेंट 2024-2025।
द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही तृतीय जॉन. जे सुकिया मेमोरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालीबॉल टूर्नामेंट 2024-2025।
(हिम ज्योति स्कूल और एसजीआरआर स्कूल बालावाला ने फाइनल में किया प्रवेश)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 13 नवम्बर 2024
द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही तृतीय जॉन. जे सुकिया मेमोरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालीबॉल टूर्नामेंट 2024-2025 के अंतर्गत खेले गये सेमीफाइनल मैच में हिम ज्योति स्कूल और एसजीआरआर स्कूल बालावाला ने अपने अपने मैच जीतकर पूरे अंक अर्जित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के मैदान में द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही तृतीय जॉन. जे सुकिया मेमोरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालीबॉल टूर्नामेंट 2024-2025 के अंतर्गत पहला सेमी फाइनल था, हिम ज्योति स्कूल और द हैरिटेज स्कूल के बीच खेला गया। द हैरिटेज स्कूल ने टॉस जीता और पहले सर्व करने का निर्णय लिया। मैच को हिम ज्योति स्कूल ने 2-0 के सेट स्कोर से मैच जीता।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच एसजीआाआर स्कूल बालावाला और न्यू दून ब्लासम्स स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीत कर न्यू दून ब्लासम्स स्कूल ने यह निर्णय लिया कि वे कोर्ट के किस हिस्से से खेल शुरू करना चाहते हैं।
एक अन्य मैच एसजीआरआर स्कूल सहस्त्रधारा रोड और राजा राम मोहन रॉय अकादमी के मध्य खेला गया। मैच में एसजीआरआर सहस्त्रधारा रोड ने टॉस जीता और पहले सर्व करने का निर्णय लिया। मैच में एस जीआरआर स्कूल सहस्त्रधारा रोड ने 2-0 के सेट स्कोर से मैच जीता। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।