शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक हुई संपन्न। - Swastik Mail
Breaking News

शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक हुई संपन्न।

 शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक हुई संपन्न।
Spread the love

शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक हुई संपन्न।

(कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट ने की)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 10 नवंबर 2024

शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट के आवास पर संपन्न हुई जिसमे समिति का स्थापना दिवस 24 नवंबर 2024 को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ-साथ रात्रि भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक परिवार कम से कम ₹500 कंट्रीब्यूशन जमा करेगा तथा जो अपनी स्वेच्छा से 500 से अधिक की धनराशि देना चाहता है वह दे सकता है तथा टोटल कंट्रीब्यूशन जमा करने के बाद यदि अतिरिक्त व्यय होता है तो उससे समिति के फंड से व्यय किया जाएगा।

बैठक में श्री कमल सिंह गुसाई, डॉ. हरीश चंद शर्मा, श्री राजपाल सिंह, श्री हर्षवर्धन गौड़, श्री निर्मल साहनी, श्री संदीप यादव, श्री यशवीर सिंह, श्री निश्चल त्यागी, श्री सपन ढोंडियाल, श्री संदीप सिंह मेहर, डॉ. मिगचल, श्री कुलदीप ओझा, श्री बी. सी. सनवाल, श्री नलिन नैथानी आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!