वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स संस्था ने 100 हरित वीर व हरित वीरांगनाओ को सम्मानित किया। - Swastik Mail
Breaking News

वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स संस्था ने 100 हरित वीर व हरित वीरांगनाओ को सम्मानित किया।

 वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स संस्था ने 100 हरित वीर व हरित वीरांगनाओ को सम्मानित किया।
Spread the love

वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स संस्था ने 100 हरित वीर व हरित वीरांगनाओ को सम्मानित किया।

(मानसून के दौरान  वृक्षारोपण किया गया था)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 30 सितम्बर 2024

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड में राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल जी, देविंदर पाल सिंह मोंटी, डॉ महेश कुड़ियाल मौजूद रहे।

समान्नित होने वालो में मुख्य रूप से वन विभाग से जितेंद्र बिष्ट,राकेश नेगी,रमेश जी,मदन डबराल,नगर कोटि,सजन,परवीन सिंह,सोभन सिंह,रंजीत गुसाईं,सतेंद्र बिष्ट,एवम सुशांत जी,अंशुल चावला, रोजी छेत्री,शैला बिलाल,गीता,देव अरोरा,पूनम जी,असित कुमारजी,आशीष भूटानि , नवीन सदाना संदीप गुप्ता रोशन राणा सीमा जोशी जी डॉ मुशीर, ऋषभ जैन, खुशबीर सिंह, अनुष्का जी,ऋषभ पाल,क्षितिज गुप्ता,ममता नागर,दीपक जेठी,अंकुर जैन आदि को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मीनू गोयल जी, मोहिंदर कौर,मारवाह जी, सनी दून दा मान,मनु जी,नेहा चौधरी ,देव अरोरा ने किया।

वही संस्था की राष्टीय सचिव वा संस्थापक श्रीमती नलिनी त्रिखा तनेजा ने सबका आभार व्यक्त किया।

Related post

error: Content is protected !!