एकादश क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 के तृतीय दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त भूवैज्ञानिक उत्तम सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। - Swastik Mail
Breaking News

एकादश क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 के तृतीय दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त भूवैज्ञानिक उत्तम सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।

 एकादश क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 के तृतीय दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त भूवैज्ञानिक उत्तम सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।
Spread the love

एकादश क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 के तृतीय दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त भूवैज्ञानिक उत्तम सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।

(रेड क्रॉस सोसाइटी के मोहन सिंह खत्री विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार,30 सितम्बर 2024

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में उत्तराखंड प्रारंभिक शिक्षा के एकादश क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 के तृतीय दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त भूवैज्ञानिक उत्तम सिंह रावत जो वर्तमान में जियोटेकनिकल कंसलटेंट गेस्ट फैकल्टी IBM और विशिष्ठ अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी के मोहन सिंह खत्री द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए छात्रों के लिए खेल के महत्व को याद किया तथा बताया कि छात्रों में खेल को ले कर बहुत रुचि रहती है इसलिए उनके सर्वंगीन विकास के लिए पठन पाठन के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगिता अति आवश्यक है साथ ही अपने अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा उनसे प्रश्न पूछे गए जिसके उनके द्वारा बच्चों को रूचिपूर्ण रूप से समझाया गया। इसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विभिन्न कैटेगरी के अंको के साथ विकासखंड डोईवाला ने ओवर ऑल ट्रॉफी अपने नाम की द्वितीय स्थान पर विकासखंड विकासनगर तथा तृतीय स्थान विकासखंड रायपुर ने प्राप्त किया।

अंत में एक तीन दिवसीय जनपद स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 का समापन जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) भुवनेश्वर प्रसाद जी द्वारा किया गया।

जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) भुवनेश्वर प्रसाद जी द्वारा हंस कल्चरल फाउंडेशन देहरादून द्वारा तीनों दिन दोपहर का भोजन और समस्त मैडल एवं मोमेंटो प्रदान करने पर पूज्य भोले महाराज जी और माँ मंगला माता जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

हंस फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत में किये जा रहे सामाजिक उत्थान के कार्यों की प्रशंसा भी की गयी साथ ही भविष्य में भी हंस फाउंडेशन द्वारा इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की।

इस अवसर पर उनके द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत, प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य श्रीमान देवेश डोभाल जी,राज्य/जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर प्राथमिक संघ जिला संरक्षक शशि दिवाकर, उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, उपमंत्री पीताम्बर तोमर ,सहकारी समिति के संचालक कुलदीप तोमर विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल,कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, रायपुर ब्लॉक खेल समन्वयक लक्ष्मण सोलंकी सह समन्वयक मंजीत सोलंकी ,जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंदरवाल मंत्री अश्वनी भट्ट प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी जी अवनीश धीमान खेल समन्वयक रणवीर तोमर अनुराग चौहान होशियार सिंह पुंडीर विजिया शर्मा कुलदीप शशांक शर्मा दिनेश कुमार संतोष प्रताप राणा सुरजीत सिंह रमेश नेगी भीम दत्त शर्मा एन डी जोशी दुर्गा प्रसाद बहुगुणा रणवीर राय राजीव पूरी नरेंद्र नेगी विद्या दत्त शर्मा विपिन धीमान नीरजा उपाध्याय अशोक कुमार अजय सैनी होशियार सिंह पुंडीर संतोष रावत सीमा चौहान रंजना कुमार दीप्ति रमोला सीमा सैनी मनीष कम्बोज डोईवाला ब्लॉक खेल समन्वयक राजकुमार कालसी ब्लॉक खेल समन्वयक दिनेश रावत अज्जू चौहान नरेन्द्र राठौर चमन सिंह खुशी राम पांडे सचिन त्यागी मुकेश बिष्ट चकराता ब्लॉक खेल समन्वयक मतवार राणा रमेश चंद्र शर्मा देवकी नंदन भट्ट कुंदन श्याम सिंह परविन्द रावत खुशी राम पांडे ममता बडोनी मनीषा रावत बिसम्बर, मनोज बिंजोला, इत्यादि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!