अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखंड में चमोली के देवालधार ब्लॉक से  दिलीप कुमार को और दशोली ब्लॉक से श्री गौरव कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। - Swastik Mail
Breaking News
द हेरिटेज स्कूल को हराकर द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ सेमी फाइनल में।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखंड में चमोली के देवालधार ब्लॉक से  दिलीप कुमार को और दशोली ब्लॉक से श्री गौरव कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।

 अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखंड में चमोली के देवालधार ब्लॉक से  दिलीप कुमार को और दशोली ब्लॉक से श्री गौरव कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।
Spread the love

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखंड में चमोली के देवालधार ब्लॉक से  दिलीप कुमार को और दशोली ब्लॉक से श्री गौरव कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।

(अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 18 सितंबर 2024

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं, पूर्व पार्षद माननीय श्री विकास चौहान जी ने ग्राम गंगोल गांव देवालधार चमोली निवासी कर्मठ जुझारू सक्रिय कार्यकर्ता एवं युव जन नेता श्री दिलीप कुमार जी को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड 10721 शाखा उत्तराखण्ड प्रदेश में जिला चमोली में दशोली ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर एवम् ग्राम लाखी निवासी श्री गौरव कुमार जी को नंदानगर घाट ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है।

श्री दिलीप कुमार जी को जिला चमोली में दशोली ब्लॉक अध्यक्ष एवम् श्री गौरव कुमार जी को नंदानगर घाट ब्लॉक अध्यक्ष बनाने पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी का कोटि कोटि आभार व्यक्त करते है और श्री दिलीप कुमार जी एवम् श्री गौरव कुमार जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान ने नव नियुक्त जिला चमोली के दशौली ब्लॉक अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार जी एवम् नंदानगर घाट ब्लॉक अध्यक्ष श्री गौरव कुमार जी से अपेक्षा की है कि जिला चमोली में भ्रमण कर युव जन समाज संगठन को अपने अपने विकास खण्ड में और अधिक मजबूत करने में ओर संगठन के कार्यक्रमों को अग्रसित करने में कार्य करेंगे तथा समय समय पर अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय देहरादून / केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में लिखित रूप में देंगे।

Related post

error: Content is protected !!