एडीएम श्री जय भारत सिंह ने निरंजनपुर मंडी सभापति का चार्ज संभाला। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

एडीएम श्री जय भारत सिंह ने निरंजनपुर मंडी सभापति का चार्ज संभाला।

 एडीएम श्री जय भारत सिंह ने निरंजनपुर मंडी सभापति का चार्ज संभाला।
Spread the love

एडीएम श्री जय भारत सिंह ने निरंजनपुर मंडी सभापति का चार्ज संभाला।

(मंडी में अवैध रूप से बिना अनुमति और सत्यापन के फल और सब्ज़ी विक्रेताओं को पकड़ा)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 15 सितम्बर 2024

एडीएम श्री जय भारत सिंह को निरंजनपुर मंडी का सभापति नियुक्त किया गया। सभापति का चार्ज सँभालते ही एडीएम जय भारत ने निरंजनपुर मंडी में आज सुबह सुबह छापेमारी की। मंडी में छापेमारी के दौरान कई प्रकार की अव्यवस्थाएँ पायी गयीं। उन्होंने पाया कि सब्ज़ी फल विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकान से अधिक जगह सहित सड़क पर क़ब्ज़ा किया गया है, जिससे आने जाने वालों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अवैध रूप से सड़क पर फल सब्ज़ी बेच रहे विक्रेताओं को तत्काल अपनी दुकानों को पीछे निर्धारित स्थान तक दुकान लगाये जाने के निर्देश दिये गये एवं भविष्य में ऐसा पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

मंडी में अवैध रूप से बिना अनुमति और सत्यापन के फल और सब्ज़ी विक्रेताओं को पकड़ा गया। अवैध रूप से व्यापार कर रहे अधिकतर लोग हरिद्वार, सहारनपुर और बिजनौर के थे। अवैध रूप से फल सब्ज़ी बेच रहे लोगों को तत्काल मंडी से हटाये जाने के निर्देश देते हुए एडीएम श्री जय भारत ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की निगरानी किए जाने के निर्देश दिये।

एडीएम श्री जय भारत ने मंडी से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को भी ज़ब्त किया। उन्होंने मंडी के अंदर सफ़ाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी के भीतर जगह जगह गंदगी पाये जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के भी निर्देश दिये।

Related post

error: Content is protected !!