एसएसपी अजय सिंह करी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

एसएसपी अजय सिंह करी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी।

 एसएसपी अजय सिंह करी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी।
Spread the love

एसएसपी अजय सिंह करी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी।

(चोरी/वाहन चोरी में जेल गये अभियुक्तों के किये जायेंगे सत्यापन)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024

अब हर अपराध की सर्किलवार/थानावार होगी समीक्षा, समीक्षा में अपराधो के बढ़ने/कम होने तथा उनके अनावरण के आधार पर सम्बन्धित अधिकारी की कार्यक्षमता का होगा आंकलन।जनपद के बाहरी क्षेत्रो (Outer Area)को लाया जायेगा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में, बाहरी क्षेत्रो में बढेगी सीसीटीवी कैमरो की संख्या।

गोष्ठी में गैंगरेप केस में तत्काल प्रभावी विवेचनात्मक कार्यवाही कर मात्र 18 दिन में अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट दाखिल करने वाली विवेचक (महिला उपनिरीक्षक) को किया गया सम्मानित।मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 102 अभियुक्त, जिनकी खोली गई थी हिस्ट्रीशीट, उन सभी को नियमित रूप से थाने बुलाकर की जाये निगरानी, नशे के व्यापार में लिप्त अन्य अभियुक्तों की भी जल्द खोली जायेगी हिस्ट्रीशीट।

चोरी/वाहन चोरी में जेल गये अभियुक्तों के किये जायेंगे सत्यापन, अभियुक्तो की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर उनकी हर गतिविधि पर रखी जायेगी पैनी नजर।आकस्मिक चैकिंग में थानो के रिस्पांस टाइम में पायी गई कमियां, रिस्पांस टाइम को और बेहतर करने के सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए ।

वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश, विगत 07 दिनों के दौरान पुलिस द्वारा अभियान के अंतर्गत 04 ईनामी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 82 वांछित अभियुक्तो के विरूद्व की गई कार्यवाही।सड़क किनारे सामान बेचने तथा भिक्षावृति में लिप्त व्यक्तियो के विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

ट्रैफिक इनफोर्समेंट पर विशेष ध्यान देने तथा दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रो को चिन्हित कर दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देश।ऑनलाइन/ अन्य माध्यमों से प्राप्त लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रो की समीक्षा कर उनके लम्बित रहने के कारणो की ली जानकारी, समयबद्व निस्तारण के निर्देश दिए।

सी0एम0 हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश, शिकायतो को अनावश्यक लम्बित रखने वालो के विरूद्व कार्यवाही की दी चेतावनी। सार्वजनिक स्थानो पर खुले में व वाहनो में शराब पीने वाले व्यक्तियो की नियमित रूप से चैकिंग सुनिश्चित कर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश

सभी थाना प्रभारियों के अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यो से आये फड-ठेली, दुकानो में कार्य करने वाले व्यक्तियों, घरेलु नौकरो के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Related post

error: Content is protected !!