विश्व हिन्दू परिषद के आज अपना 60 वा स्थापना दिवस सादगी से मनाया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

विश्व हिन्दू परिषद के आज अपना 60 वा स्थापना दिवस सादगी से मनाया।

 विश्व हिन्दू परिषद के आज अपना 60 वा स्थापना दिवस सादगी से मनाया।
Spread the love

विश्व हिन्दू परिषद के आज अपना 60 वा स्थापना दिवस सादगी से मनाया।

(विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हिन्दू समाज के स्वाभिमान को लेकर लगातार पिछले 60 वर्षो से कार्य कर रहा है ::::: अलोक सिन्हा)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 05 सितम्बर 2024

आज चखुवाला के श्री राम मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद के 60 वे स्थापना दिवस मनाया गया। इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमान अलोक सिन्हा जिलाध्यक्ष व विभाग प्रमुख द्वारा करते हुए कहाँ कि 1960 में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना जन्म अस्टमी के अवसर पर की गईं थी। लगातार 60 वर्षों से हिन्दू समाज के स्वभिमान व अधिकारों को लेकर कार्य कर रही है चाहें श्री राम जन्म भूमि को लेकर आंदोलन हो, या अमरनाथ श्रइन बोर्ड को लेकर आंदोलन हो, या श्री राम सेतुः को लेकर आंदोलन रहा हो उसमें सदैव मुखर हो कर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के रूप में भी कार्य किया है और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा साधु संतो के आशीर्वाद को लेकर ही विश्व हिन्दू परिषद का ना केवल गठन किया गया अपितु हर आंदोलन में संतो का आशीर्वाद लेकर भाग लिया विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 97000 सेवा कार्य किये जा रहें है, चाहें अनाथालय हो, विद्यालय, सिलाई मशीन सिकलाई केंद्र के रूप में सेवा कार्य कर रही है, समाज जागरण का कार्य विश्व हिन्दू परिषद द्वारा किया जा रहा है आज क्षेत्र वाद को कुछ लोग आपना धयाय बना रहें है जो की उचित नहीं है राष्ट्र वाद हमारे लिये सर्व प्रथम होना चाहिए।

लव जिहाद हो, या धर्म परिवर्तन के कार्य हो उन पर रोक लगाने का कार्य विश्व हिन्दू परिषद संगठन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्याम शर्मा मदरी मंत्री, हरीश कोहली उपाध्यक्ष, संदीप बहु गुणा, रवि शर्मा, मदन गोपाल विशाल सुद कुलदीप सिंह ललकार, दीपक धीमान, मनोज धीमान, अमित वर्मा आदि मौजूद रहें।

Related post

error: Content is protected !!