रूद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील में पति ने पत्नी को गोली मारी। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

रूद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील में पति ने पत्नी को गोली मारी।

 रूद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील में पति ने पत्नी को गोली मारी।
Spread the love

रूद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील में पति ने पत्नी को गोली मारी।

(पत्नी की मौत, पति फरार)

उत्तराखंड (रूद्रप्रयाग) शनिवार, 31 अगस्त 2024

रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत अमसारी गांव की एक महिला को उसके पति ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है।

जानकारी के मुताबिक राधिका (26) निवासी अमसारी गांव, बसुकेदार तहसील का अपने पति के साथ तलाक को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार दोपहर महिला के पति राजीव ने उसे गोलीमार कर फरार हो गया। पीड़िता को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका की मां बसुकेदार तहसील में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। मौके पर पहुंच चुकी है। आरोपी पति की तलाश जारी है।गोली कांड के वक्त महिला अपनी सहेली के साथ रुद्रप्रयाग मुख्यालय के नजदीक गांव में रहती थी, यहीं पर उसके पति द्वारा उसे गोली मारी मारी और फरार हो गया।

Related post

error: Content is protected !!