मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में जिला जल एंव स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में जिला जल एंव स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई।

 मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में जिला जल एंव स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई।
Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में जिला जल एंव स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई।

(कार्य प्रगति शत् प्रतिशत् करने के निर्देश दिए)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला जल एंव स्वच्छता मिशन की बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में योजनाओं की माह का निर्घारित लक्ष्य पूर्ण करने की धीमी प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी न दे पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने तथा अगली बैठक तक कार्य प्रगति शत् प्रतिशत् करने के निर्देश दिए। तथा कार्यो में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल लाने की चेतावनी दी। उन्होंने कार्यों की प्रगति की एन्ट्री एमआईआईएस पर एन्ट्री कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करते हुए धरातल पर योजनाओं की स्थिति की स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुुत करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि सप्ताह में एक दिन क्षेत्र भ्रमण करेंगे। विशेषकर दुर्गम क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए योजनाओं के सम्बन्ध में स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने अनुरक्षण खण्ड जलसंस्थान को कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।

सर्टीफिकेशन कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निदेशक ग्राम्य विकास अधिकारी एंव जिला विकास अधिकारी को योजनाओं का औचक निरीक्षण करते हुए योजनाओं की प्रगति की वस्तुतिस्थिति से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान नमित रमोला, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम आलोक कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, समिति के सदस्य एवं पर्यावरणविद विनोद जुगलान, कार्यक्रम में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के आशीष कठैत परियोजना प्रबन्धक (तकनीकी), पी०के वर्मा परियोजना प्रबन्धक (अनुश्रवण), सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!