अल्पसख्ंयक आयोग के उपाध्यक्ष श्री मज़हर नईम नवाब का 5 वर्ष का कार्यकाल हुआ पूर्ण। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

अल्पसख्ंयक आयोग के उपाध्यक्ष श्री मज़हर नईम नवाब का 5 वर्ष का कार्यकाल हुआ पूर्ण।

 अल्पसख्ंयक आयोग के उपाध्यक्ष श्री मज़हर नईम नवाब का 5 वर्ष का कार्यकाल हुआ पूर्ण।
Spread the love

अल्पसख्ंयक आयोग के उपाध्यक्ष श्री मज़हर नईम नवाब का 5 वर्ष का कार्यकाल हुआ पूर्ण।

(विदाई  समारोह का आयोजन किया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 30 अगस्त 2024

अल्पसंख्यक कल्याण भवन, शहीद भगत सिंह कालोनी, अधोईवाला, देहरादून में श्री मज़हर नईम नवाब, मा0 उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसख्ंयक आयोग, देहरादून का 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विदाई कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया।

उक्त विदाई कार्यक्रम समारोह में परमिंदर सिंह, मा0 सदस्य, तत्कालीन सदस्य गुलाम मुस्तफा, हीरा सिंह बसेड़ा, उप निदेषक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, देहरादून, श्री जे.एस.रावत, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग, सचिव, अन्य पिछडा वर्ग आयोग, देहरादून, श्रीमती शमा प्रवीन, वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, श्रीमती दीपा बर्त्वाल, लेखाकार, अल्पसंख्यक आयोग, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती फरीदा खातून, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, देहरादून, सुनील ढौडियाल, प्रषासनिक अधिकारी, निदेषालय अल्पसंख्यक कल्याण, कु0 निधि, सहा0 अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, निदेषालय, श्री नौषाद अली खान, प्रधान सहायक, निदेशालय अल्पसंख्यक कल्याण, देहरादून होषियार सिंह बोहरा, वरिष्ठ सहायक, श्रीमती मिनाक्षी, संजय,रियाज, वक्फ विकास निगम, हारून रषीद, खुर्षीद, विजय, उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद, देहरादून, प्रकाष सिंह दानू, कमल सिंह, प्रमोद पंवार, विक्रम सिंह, धीरेन्द्र ठकुरी व अवनीष कार्यालय अल्पसंख्यक आयोग व कु0 सपना, कनिष्ठ सहायक, लक्ष्मण सिंह, नरेश कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, देहरादून उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!