विकासनगर से देहरादून की ओर फल लेकर आ रही पिकअप की डंपर में जबरदस्त टक्कर। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

विकासनगर से देहरादून की ओर फल लेकर आ रही पिकअप की डंपर में जबरदस्त टक्कर।

 विकासनगर से देहरादून की ओर फल लेकर आ रही पिकअप की डंपर में जबरदस्त टक्कर।
Spread the love

विकासनगर से देहरादून की ओर फल लेकर आ रही पिकअप की डंपर में जबरदस्त टक्कर।

(पिकअप परिचालक की मौत जबकि चालक घायल)

उत्तराखंड (सहसपुर) रविवार, 24 अगस्त 2024

देहरादून की ओर से आने वाले डंपर संख्या एच0पी0 71-6255 तथा विकासनगर से देहरादून की ओर फल लेकर आ रही पिकअप संख्या यू0के0-07-सीवी-7819 की आपस में टक्कर हो गई।

प्रथम दृष्टया पाया गया कि पिकअप वाहन गलत दिशा में जाकर दूसरी ओर से आ रहे डंपर से टकरा गई, घटना में पिकअप चालक पवन सिंह पुत्र कंचन सिंह, निवासी मोरी उदेठा, जनपद उत्तरकाशी तथा परिचालक अमर सिंह पुत्र कल्याण सिंह, निवासी बिंद्री सरास, जनपद उत्तरकाशी,पिकअप के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिकअप के अंदर फस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है। जहां पर चिकित्सकों ने पिकअप के परिचालक अमर सिंह उम्र 55 वर्ष की मृत्यु होने की पुष्टि की,तथा चालक पवन सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र कंचन सिंह निवासी मोरी उदेठा, जनपद उत्तरकाशी महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!