शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भराड़ीसैण इंटर कॉलेज का निरिक्षण किया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भराड़ीसैण इंटर कॉलेज का निरिक्षण किया।

 शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भराड़ीसैण इंटर कॉलेज का निरिक्षण किया।
Spread the love

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भराड़ीसैण इंटर कॉलेज का निरिक्षण किया।

(ड्यूटी के साथ-साथ आसपास के विद्यालयों इंटर कॉलेज की स्थिति का भी ज्यादा ले रहे हैं महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी)

उत्तराखण्ड (गैरसैंण) शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

गैरसैंण विधानसभा सत्र में ड्यूटी पर आए महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी सत्र में ड्यूटी के साथ-साथ आसपास के विद्यालयों इंटर कॉलेज की स्थिति का भी ज्यादा ले रहे हैं इसी क्रम में महानिदेशक भराड़ी सैन स्थित राजकीय इंटर कॉलेज जायजा लेने पहुंचे। यहां मौजूद शिक्षकों ने उनका बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर महानिदेशक शिक्षा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा इतने दूरस्थ स्थान पर रहकर भी बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जा रहा है यह किसी सेवा से काम नहीं है इंटर कॉलेज संचालन में जो भी और दिक्कतें होंगी उनको दूर किया जाएगा और इंटर कॉलेज का माहौल और कैसे बेहतर हो इस दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।

Related post

error: Content is protected !!