जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ग्राम पंचायत के पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु बैठक की। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ग्राम पंचायत के पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु बैठक की।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ग्राम पंचायत के पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु बैठक की।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ग्राम पंचायत के पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु बैठक की।

(बैठक में प्राप्त प्रस्तावों के सम्बन्ध प्राप्त दावे आपत्तियों को सुना)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 21 अगस्त 2024

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु प्राप्त प्रस्तावों के सम्बन्ध प्राप्त दावे आपत्तियों को सुना। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कालसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत दोऊ-खेरवा, सहसपुर अन्तर्गत छरबा, रायपुर अन्तर्गत ग्राम रैनीवाला-खैरीमानसिंह, शेरागांव-कैरवान करनपुर, सौड़ा के मजरा बनगांव, विकासखण्ड चकराता के राजस्व ग्राम मैपावटा के ग्रामवासी से ग्रामों की परिसीमन से सम्बन्धी आपत्तियों के सम्बन्ध में दोनो पक्षों को सुना।

इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्र की समस्या स भीे जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश सम्ब्न्धित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर अपर्णा बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी कालसी, सहसपुर, चकराता सहित सम्बन्धित ग्राम सभा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!