राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने की माँग श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुखुवाला में  डिमांड ड्राफ्ट खोने वालो पर कार्यवाही की मांग की। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने की माँग श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुखुवाला में  डिमांड ड्राफ्ट खोने वालो पर कार्यवाही की मांग की।

 राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने की माँग श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुखुवाला में  डिमांड ड्राफ्ट खोने वालो पर कार्यवाही की मांग की।
Spread the love

राष्ट्रवादी आर.टी. आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने की माँग श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुखुवाला में  डिमांड ड्राफ्ट खोने वालो पर कार्यवाही की मांग की।

(वर्ष 2000 के 420 डिमांड ड्राफ्ट खोने का है मामला)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 18 अगस्त 2024

राष्ट्रवादी आर.टी. आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने की माँग श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुखुवाला में  डिमांड ड्राफ्ट खोने वालो पर कार्यवाही की मांग की।

राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने चखुवाला कार्यलय में बैठक कर श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज चखुवाला द्वारा वर्ष 2000 में कार्यकारिणी चुनाव हेतु 501 व 5001 की राशि के डिमांड डरफ्ट लिये थे जिसमें से 420 डिमांड डरफ्ट दिनाँक 8/1/2021 को प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवा कर ठंडे बस्ते में डाल दिया और जिम्मेदार व जवाबदेह कर्मचारियों पर ना केवल पर्दा डाला जा रहा है और ना ही इन डिमांड डरफ्ट को खोने वालो पर प्रथम सूचना रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई गई। वहीँ दिनाँक 14/5/2024 में जनहित में सूचनाएँ माँगने पर बाद में मिथ्या व भ्रामक सूचनाएँ दें कर गुमराह किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की जनहित में सूचनाएँ माँगने पर खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर जिम्मेदार व जवाबदेही सुनिश्चित सूचनाएँ प्रदान करवाने के स्थान पर मात्र सूचना के अनुरोध कर्ता कुलदीप सिंह को उनके बैंक ड्राफ्ट की धन राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सूचना के अधिकार में केवल सूचनाएँ देय होती है ना की धन राशि और खंड शिक्षा अधिकारी जन हित की अनदेखी कर क्यों जिम्मेदार व जवाबदेह अधिकारीयों को आपना सरक्षण प्रदान कर रही है जो की बताता है कि पूरी दाल काली है। राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन ना केवल दोषी अधिकारीयों पर कार्यवाही एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की माँग करती है।  खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर की भूमिका की जांच व उन पर भी  प्रथम सूचना रिपोर्ट की माँग करती है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा ये अमानत में ख्यानत का मामला भी है इस मामले में मंगलवार को प्रथम सूचना रिपोर्ट कराई जाएंगी।

Related post

error: Content is protected !!