अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड ने किया ध्वजारोहण। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड ने किया ध्वजारोहण।

 अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड ने किया ध्वजारोहण।
Spread the love

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड ने किया ध्वजारोहण।

(युव समाज के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान ने किया ध्वजारोहण)

उत्तराखंड (मसूरी) वीरवार, 15 अगस्त 2024

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश के शाखा मसूरी के शहर अध्यक्ष भारत लाल ने बताया कि शाखा मसूरी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी प्रांगण में आज  स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम से अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवा जन समाज संगठन ने मनाया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी ने शिरकत कर ध्वजा फहराया तदपश्चात राष्ट्रगान गाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद मसूरी के सभासद श्री दर्शन सिंह रावत जी ने की। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी मसूरी में अध्यनरत छात्र छात्राओं को अंग वस्त्र स्वेटर वितरित किए गए।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव एवं मसूरी प्रभारी माधुरी टम्टा,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रमेश लाल,प्रदेश सचिव विनय कुमार, मसूरी शहर अध्यक्ष भरत लाल, मसूरी शहर महामंत्री राम पाल भारती, जिला उपाध्यक्ष जलिश अहमद, जिला उपाध्यक्ष महिला उर्मिला बचवान, महिला प्रकोष्ठ शहर महामंत्री पूजा बहनवाल ने शिरकत की।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में युव जन समाज संगठन उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान ने कहा कि आजादी के इस जश्न को हम सब मिलकर मानते है हम सब को मिलकर देश की विकास के लिए देश की उन्नति के लिए देश की खुशहाली के लिए आगे आकर काम करना चाहिए।

इस अवसर किंगक्रेट शाखा अध्यक्ष आशा थापा, शाखा महामंत्री धर्मा थापा, पूर्व सभासद शशि रावत जी, प्रधानाचार्य कामोद शर्मा, प्रधानाध्यपिका डंगवाल मैडम, मुकेश कुमार, दीपक टम्टा, प्रमिला देवी, रवि कुमार, प्रमोद रावत, धनस्याम, गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकाये व सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!