राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उत्तरप्रदेश के अमेठी से नाबालिग लड़की लाने की सूचना पर की कार्यवाही। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उत्तरप्रदेश के अमेठी से नाबालिग लड़की लाने की सूचना पर की कार्यवाही।

 राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उत्तरप्रदेश के अमेठी से नाबालिग लड़की लाने की सूचना पर की कार्यवाही।
Spread the love

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उत्तरप्रदेश के अमेठी से नाबालिग लड़की लाने की सूचना पर की कार्यवाही।

(किशोरी की सुरक्षा को लेकर उसे किशोरी गृह में भेजा गया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 12 अगस्त 2024

कल देर रात प्राप्त जानकारी के आधार पर राज्य महिला आयोग तुरंत एक्शन में आया है मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल को सूचना मिली कि एक नाबालिग किशोरी को एक युवक लगभग 8 दिन पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी के एक गाँव से देहरादून के हर्रावाला में शिवपुरम कॉलोनी में नदी किनारे प्लॉट में बनी बस्ती में लेकर आया है, और वह किशोरी उस युवक के परिवार के संग रह रही है जो कि अभी 17 वर्षीय है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी के असुरक्षा का अंदेशा जताया गया। जिसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तत्काल एसओ डोईवाला से फोन पर वार्ता करते हुए हर्रावाला चौकी की पूरी टीम के साथ मौके पर कर नाबालिग किशोरी को उक्त युवक के कमरे से अपने कब्जे में लेते हुए उसे किशोरी गृह भेजा गया। साथ ही पुलिस टीम ने लड़के को मामले की जांच के लिए चौकी में लाया गया।

मामले में किशोरी से पूछताछ पर परिजनों के नंबर मांगे गए परंतु नबंर याद न होने के कारण उसके परिजनों से सम्पर्क नही हो पाया है। मामले में युवक से पूछताछ चल रही है।

आयोग अध्यक्ष ने बताया है कि फिलहाल किशोरी की सुरक्षा को लेकर उसे किशोरी गृह में भेजा गया है। मामला अत्यंत गंभीर है जब तक किशोरी के माता-पिता से बातचीत नहीं हो जाती तब तक उसे किशोरी गृह में रखा जाएगा। यदि किशोरी के माता-पिता से सम्पर्क के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।।वहीं आयोग अध्यक्ष द्वारा एसओ डोईवाला को इस प्रकार की बनी बस्तियों में रहने वालों के सत्यापन के आदेश दिए गए।

थानाध्यक्ष कोतवाली डोईवाला ने जानकारी में बताया कि नाबालिग किशोरी का कल मेडिकल कराया जाएगा। कल रात्रि में ही सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ किशोरी गृह के लिए भेज दिया गया था। जिसके लिए आज एसडीएम के आदेश भी करा लिए गए है। साथ ही मामले में जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आते हैं उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!