निर्वित मान पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी ने हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण किया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

निर्वित मान पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी ने हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण किया।

 निर्वित मान पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी ने हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण किया।
Spread the love

निर्वित मान पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी ने हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण किया।

(निवर्तमान महापौर श्री सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 31 जुलाई 2024

निर्वित मान पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी के द्वारा गोबिंद नगर रेस कोर्स स्थित दून वैल स्कूल पर हरेला मुहिम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में जामुन अमरूद ,सहित अनेक प्रजातियों के फल वृक्ष एवं छाया वृक्षों का रोपण किया गया।सभी ने पेड़ लगाने के साथ ही उन्हें जीवित रखने की भी अपील एक दूसरे से की और इस कार्यक्रम को निरंतर चलाने का प्रण लिया।

इस अवसर पर नगर निगम के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा , गोविंद नगर गुरुद्वारा अध्यक्ष बलबीर सिंह साहनी, स्कूल प्रबंधक जगमीत सिंह, रेस कोर्स वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष विशाल साहनी, खुशबीर कोहली, मुकेश रतूडी,बद्रीश छाबड़ा रितु मित्रा, सतीश बलोदी , अभिषेक नौडियाल ,हिमांशु भंडारी, अमरदीप सिंह आनंद, मोहन खत्री, रेस कोर्स अपार्टमेंट अध्यक्ष संजीत मैडसन ,अंबिका गैरोला अमरजीत सिंह , स्कूल स्टाफ संहित अनेक गणमानय लोग उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!