मुस्लिम सेवा संगठन के वक्ताओं ने मुस्लिम युवक पर हमला करने वालो पर योगी सरकार से न्याय की अपील की।
मुस्लिम सेवा संगठन के वक्ताओं ने मुस्लिम युवक पर हमला करने वालो पर योगी सरकार से न्याय की अपील की।
(मुस्लिम युवक पर हमला करने वालो पर आखिर कब चलेगा बुलडोजर)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 24 जुलाई 2024
आज देहरादून के प्रेस क्लब में मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की अभी हॉल ही में मुस्लिम युवक पर हमला किया गया और उसका नाम पूछ कर भीड़ ने और अराजकता दिखाई उन्होंने कहाँ अगर पुलिस के समझदार लोग ना होते तो उनका बचना नामुनकिन था परन्तु मामले में हल्की धाराएं लगाई गई है अभी केवल वो धाराएं लगाई गई है जिनमे केवल 2साल तक की सजा है मुस्लिम मंच इस घटना की निंदा करता है और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से माँग करता है की तत्काल मामले में आरोपियों का चिनिहिकारण सुनिश्चित कर उनके घरों में आखिर कब योगी जी का बुलडोजर पहुंचेगा।
जब न्याय सब के लिये तो हम इससे वंचित क्यों ? ये सवाल पीड़ित व मुस्लिम सेवा संगठन के वक्ताओं द्वारा उठाया गया और योगी सरकार से न्याय की अपील की।