दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

 दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
Spread the love

दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

(दो मिनट का मौन रखा और सभी कि आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना कि)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 10 जुलाई 2024

आज सुबह 5 बजे पल्टन बाजार सेंटर में दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन के सभी समाचार पत्र विक्रेता उत्तराखंड के पांचो शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए।

सभी ने नम आँखों से दो मिनट का मौन रखा और सभी कि आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना कि।

एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री हरप्रीत सिंह ने कहा की शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।हम सभी शहीदों के परिवार के साथ खड़े हैं।

श्री राकेश कुमार भट्ट ने कहा कि आखिर कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे। आतंकवादीयो कि इस कायराना हरकत का मुहतोड़ जवाब देना होगा।

आदित्य न्यूज़ एजेंसी के श्री जैन जी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अपने शहीदों के वीरता के बारे में बताना चाहिए।

मौन सभा में हरप्रीत सिंह, ललित जोशी, राकेश कुमार भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, अनिल सोनी, मनीष अरोड़ा, अनिल भट्ट, नरेंद्र, राकेश शर्मा, गुमान सिंह, प्रमोद कश्यप , आदित्य न्यूज़ एजेंसी से श्री जैन जी, गुप्ता न्यूज़ एजेंसी से जसवंत, अतुल शर्मा ,सूरज ठाकुर, राजेंद्र भट्ट, राजेश रावत,मुकेश मित्तल, कुलदीप सिंह, मनोज तिवारी,राजेश बिहारी, गौरव, संजीव बिष्टआदि अन्य समाचार पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!