जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने वर्षा जलभराव की समस्या एवं वर्षा जल की निकासी हेतु व्यवस्थाएं शहर का निरिक्षण किया। - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने वर्षा जलभराव की समस्या एवं वर्षा जल की निकासी हेतु व्यवस्थाएं शहर का निरिक्षण किया।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने वर्षा जलभराव की समस्या एवं वर्षा जल की निकासी हेतु व्यवस्थाएं शहर का निरिक्षण किया।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने वर्षा जलभराव की समस्या एवं वर्षा जल की निकासी हेतु व्यवस्थाएं शहर का निरिक्षण किया।

(विधायक श्री विनोद चमोली, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ एवं रेखीय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 06 जुलाई 2024

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने वर्षा जलभराव की समस्या एवं वर्षा जल की निकासी हेतु व्यवस्थाएं बनाने के दृष्टिगत आज माननीय विधायक धर्मपुर श्री विनोद चमोली, माननीय विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ धर्मपुर विधानसभा अन्तर्गत आईएसबीटी एवं रायपुर विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए रेखीय विभागों को क्षेत्र में जल निकासी हेतु व्यवस्थांए बनाने के निर्देश दिए।

माननीय विधायक धर्मपुर एवं रायपुर द्वारा विगत दिवस हुई वर्षा के चलते विभिन्न स्थानो, सड़कों पर हुए जलभराव के दृष्टिगत उन्होंने रेखीय विभागों के अधिकारियों को जल निकासी के बेहतर प्रबन्ध करने क निर्देश दिए ताकि जनमानस को असुविधा न हो।

आईएसबीटी में जभराव की समस्या के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली एवं अन्य गणमान्यजनों द्वारा उक्त समस्या से शीघ निजात दिलाने हेतु कहा गया। जिस पर जिलाधिकारी समस्या को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को रैपिड प्लान बनाते हुए जल निकासी का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

वंही रायपुर राजकीय चिकित्सालय के सामने खाली भूमि पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु क्षेत्रीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ जिलाधिकारी को उक्त समस्या का निराकरण कराने को कहा गया जिस पर जिलाधिकारी ने रेखीय विभाग सिंचाई, लोनिवि, नगर निगम आदि को आपसी समन्वय के साथ जलभराव से जल जनित रोग होने की संभावना एवं सुरक्षा के दृष्टिगत राजकीय चिकित्सालय रायपुर के सामने भूमि पर एकत्रित पानी की निकासी हेतु नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत जलभराव की स्थिति से निपटने तथा नालियों की सफाई एवं जलभराव संभावित क्षेत्रों पानी की निकासी एवं नदी का चैनलाईजेशन के साथ ही नदी, नालों के किनारे बसे लोगों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर स्थानान्तरित किये जाने हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।

Related post

error: Content is protected !!