हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही बस उनियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई।
हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही बस उनियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई।
(बस में 25 सवारियां मौजूद थी)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 27 जून 2024
हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही TGMO की बस संख्या UK 10 पी ए 0059 उनियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई।जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई। घटना के समय बस चालक गब्बर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी फकोट आगरा खाल चला रहा था। परिचालक लाखन सिंह पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम मखलोगी चंबा टिहरी गढ़वाल भी बस में था। परिचालक ने बताया घटना के समय बस में 25 सवारियां मौजूद थी।
गम्भीर घायल व 11 सामान्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों की सहायता से चिन्यालीसौड़ व कंडीसौड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया है।