जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।

(हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे ::::: जिलाधिकारी देहरादून)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 26 जून 2024

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से पर्यावरण संरक्षण से जुडे़ इस ‘हरित देहरादून पहल’ से जुड़ते हुए वृक्षारोपण करने तथा लगाये गए वृक्षों की संरक्षण की शपथ लेने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हरित देहरादून बनाने के लिए जिला प्रशासन की इस मुहिम से, जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा नागरिक अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।

जिलाधिकारी द्वारा लोनिवि, एनएच, एनएचआई के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़क के दोनों ओर वृक्षारोपण के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त समस्त सरकारी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की भूमि पर वृक्षारोपण किये जाने को निर्देशित किया गया है।

ज़िलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे हरित देहरादून पहल के अंतर्गत आज प्राप्त कॉल्स में से कालर द्वारा चुने गए स्थानों पर पौधे लगाये जा रहे हैं। आज हरित देहरादून पहल कार्यक्रम के अन्तर्गत हरिद्वार बाईपास रोड महिंद्रा शोरूम से आईएसबीटी तक 50 पेड़ ट्री गार्ड के साथ, तथा 100 पेड़ मोथोरोवाला में लगाये गये हैं, पौधे लगाने के बाद स्थानीय निवासियों द्वारा पेड़ का संरक्षण करने हेतु शपथ भी ली गई।

नागरिक अपनी भागीदारी के लिए स्थान का चयन करें, उस स्थान को चुनें जहां आप पेड़ लगाना चाहते हैं। चुने हुए स्थान की जानकारी हमें 18001802525 पर संपर्क करके बताएं।पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हम सब की ज़िम्मेदारी होगी। आइए, मिलकर देहरादून को हरा-भरा शहर बनाएं।

Related post

error: Content is protected !!