छठे गुरु श्री गुरु हर गोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ  से मनाया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

छठे गुरु श्री गुरु हर गोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ  से मनाया।

 छठे गुरु श्री गुरु हर गोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ  से मनाया।
Spread the love

छठे गुरु श्री गुरु हर गोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ  से मनाया।

(संगत ने गुरू श्री हर गोविंद सिंह साहिब को उनके शौर्य, पराक्रम व शाहदत के लिये याद किया)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) शनिवार, 22 जून 2024

छठे गुरू श्री गुरू हर गोविन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व गुरूद्वारा गुरूनानक पुरा में बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां गुरू का दरवार सजाया गया वही कीर्तन गायन के साथ ही तमाम प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया। गुरू साहिब के प्रकाश पर्व के मौके पर संगत ने गुरू श्री हर गोविंद सिंह साहिब को उनके शौर्य, पराक्रम व शाहदत के लिये याद किया। हजूरी रागी जत्था दरवार साहिब भाई जगतार सिंह द्वारा कीर्तन गायन प्रस्तुत किया गया।

भाई जगतार सिंह ने अपनी सुरीली आवाज व शानदार प्रस्तुति से संगत को निहाल कर दिया। इसके बाद युवा कथावाचक जग पाल सिंह ने अपने कथावाचन के जरिये गुरू हर गोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश ड़ाला।

हेड ग्रंथि ठाकुर सिंह ने अरदास के साथ गुरमत समागम का समापन किया अंत में सरदार हरजीत सिंह ने समूह संगत को गुरपरव की बधाई दी व समूह सेवादारों का धन्यवाद अदा किया। कार्यक्रम का संचालन सरदार अमरजीत सिंह ने किया।

Related post

error: Content is protected !!