मा० मंत्री, खेल, युवा कल्याण रेखा आर्य ने अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस का शुभारंम किया। - Swastik Mail
Breaking News
सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।टूर्नामेंट का फाइनल मैच हिम ज्योति स्कूल और द हेरिटेज स्कूल के बीच खेला गया।

मा० मंत्री, खेल, युवा कल्याण रेखा आर्य ने अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस का शुभारंम किया।

 मा० मंत्री, खेल, युवा कल्याण रेखा आर्य ने अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस का शुभारंम किया।
Spread the love

मा० मंत्री, खेल, युवा कल्याण रेखा आर्य ने अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम का शुभारंम किया।

(श्री प्रवेश पंतजली, विश्व विद्यालय, हरिद्वार के द्वारा योगासन कराया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 21 जून 2024

अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून, परिसर स्थित राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीकार्यक्रम में प्रतिभाग किया। क्रिकेट स्टेडियम में योगा का कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ श्रीमती रेखा आर्या, मा० मंत्री, खेल, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता ममाले, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा किया गया।

कार्याक्रम में मा० मंत्री जी के साथ ही अमित सिन्हा (आई०पी०एस०), विशेष प्रमुख सचिव खेल, उत्तराखण्ड शासन, जितेन्द्र कुमार सोनकर (आई०आर०एस०), निदेशक खेल, उत्तराखण्ड, श्री प्रशान्त आर्या (आई०ए०एस०), निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड के साथ ही खेल विभाग / खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड, युवा कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड अधिकारियों/कार्मिकों एवं स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून, आवासीय फुटबॉल क्रीड़ा छात्रावास, पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून के खिलाड़ियों तथा महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ति के साथ ही लगभग 550 प्रतिभागियों द्वारा योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

योगा कार्यक्रम में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को श्री प्रवेश कुमार व पियांशी कौशिक, योगा प्रशिक्षक पंतजली, विश्व विद्यालय, हरिद्वार के द्वारा योगासन कराया गया।

इस अवसर पर मा० मंत्री खेल मंत्री महोदया द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नियमित रूप से प्रतिदिन योगासन किये जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए सभी को स्वस्थ रहने की कामानाओं के साथ ही योगा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियो को खेल विभाग एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड द्वारा टी०शर्ट, योगा मैट प्रदान की गई ताकि सभी द्वारा नियमित रूप योगासन किया जाता रहा।

Related post

error: Content is protected !!