उत्तराखंड आंदोलनकरियों कि मांगो को लेकर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ने दिया धरना।
उत्तराखंड आंदोलनकरियों कि मांगो को लेकर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ने दिया धरना।
(इतनी भीषण गर्मी में भी धरने के लिए मज़बूर होना पड़ा ::::: सुलोचना भट्ट)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 14 जून 2024
आज पंडित दीनदयाल पार्क में उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष श्री जगमोहन नेगी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकरियों ने धरना दिया।
श्री धीरेन्द्र प्रताप जी ने बताया कि इतनी गर्मी में उत्तराखंड आंदोलनकारी धरने पर बैठने को मज़बूर इसलिए हुए है कि तात्कालिक सरकार द्वारा उनकी मांगो नहीं माना जा रहा है। उनकी मांगे आंदोलनकारियों का चिहिननिकरण, 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और काफ़ी समय से आंदोलनकारियों कि पेंशन का न आना है।
श्री धीरेन्द्र प्रताप जी ने बताया कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण काफ़ी लम्बे समय से राजभवन में लंबित पड़ा है।
उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष श्री जगमोहन नेगी जी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों में सरकार के प्रति निराशा औऱ आक्रोश है। अगर सरकार ने हमारी यह आंदोलनकारियों का चिहिननिकरण, 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और काफ़ी समय से आंदोलनकारियों कि पेंशन का न आना मांगे नहीं मानी तो हम आगामी 30 जून को मुख्यमंत्री मंत्री आवास में प्रदर्शन करेंगे।
श्रीमती सुलोचना भट्ट जी ने बताया कि हमने उत्तराखंड बनाया हमारा कोई लाभ नहीं हुआ हम तब भी सड़कों पर थे आज भी सड़कों पर है।
धरने में सुरेश नेगी,जब्बर सिंह पावेल,केशव उनियाल , महेन्द्र रावत , हर्ष प्रकाश काला , रुकम पोखरियाल , युद्धवीर सिंह चौहान , देवी गोदियाल , देवेन्द्र नौडीयाल मोनू , गम्भीर मेवाड़ , पूरण सिंह लिंगवाल , विशम्भर दत्त बौठीयाल , मेहर सिंह चौहान , अधिवक्ता शम्भू प्रसाद ममगांई , सूर्या बमराडा , सुनीता ठाकुर , रवीन्द्र दत्त सिल्वाल , वीर सिंह रावत , संगीता रावत , विनोद असवाल , वीर सिंह पयाल , लोक बहादुर थापा , दलीप सिंह बिष्ट , बलबीर सिंह नेगी , क्रांति कुकरेती , पुष्पलता सिलमाणा , सुलोचना भट्ट , तारा पाण्डे , राधा तिवारी , माया खत्री , गणेश डंगवाल , प्रभात डण्डरियाल , प्रेम सिंह नेगी , पुष्पा नेगी , सरोज कण्डवाल , पुष्पा खत्री , एकादशी देवी , गुलाब सिंह , संजय कश्यप , आशीष चौहान आदि अन्य उपस्थित रहे।