एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी  के स्पा सेन्टरों मे छापा मारा। - Swastik Mail
Breaking News

एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी  के स्पा सेन्टरों मे छापा मारा।

 एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी  के स्पा सेन्टरों मे छापा मारा।
Spread the love

एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी  के स्पा सेन्टरों मे छापा मारा।

(स्पा सेंटरों में धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट में ₹10,000-10,000 का कोर्ट चालान किया)

 उत्तराखंड (हल्द्वानी) मंगलवार, 11 जून 2024

हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत किया चालान।

हल्द्वानी में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक-11-06-2024 को उ0नि0 मन्जू ज्याला, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में मय पुलिस टीम हल्द्वानी क्षेत्र के निम्न स्पा सेन्टरों मे दबिश व चैकिंग की गई।

चैकिंग के दौरान दुर्गा सिटी सेंटर हल्द्वानी में स्थित हल्द्वानी क्षेत्र के 1- द गोल्डन स्पा सेंटर, 2- रिलैक्स स्पा सेंटर, 3- द योर स्पा सेंटर में कस्टमर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित ना होना, ग्राहक की आईडी ना लेना तथा वर्करों का सत्यापन ना करने संबंधी अनियमिताएं पाई गई, उक्त तीनों स्पा सेंटरों के धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट में ₹10,000-10,000 का कोर्ट चालान किया गया है।

Related post

error: Content is protected !!