ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रोला और सूमो कार की आमने सामने टक्कर।
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रोला और सूमो कार की आमने सामने टक्कर।
(11 घायल श्रद्धालु घायल, श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 22 मई 2024
उत्तराखंड ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागवान नाम की जगह पर ट्रोला और सूमो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।हादसे में 11 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, घायलों को श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रोला तेज रफ्तार में ऋषिकेश की ओर से श्रीनगर की तरफ आ रहा था, टाटा सूमो श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। इसी दौरान बागवान में आकांक्षा होटल के सामने दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रोला का आगे का हिसा पिचक कर अंदर धंस गया तो टाटा सूमो में सवार 11 लोग भी घायल हो गए।होटल के सामने हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई, लोग घायलों की मदद को दौड़ पड़े।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को सूमो से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से श्रीकोट अस्पताल श्रीनगर भेजा।