सजग सांस्कृतिक समिति (रजिस्टर्ड) पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
सजग सांस्कृतिक समिति (रजिस्टर्ड) पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
(अंतराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना श्रद्धा बछेती को शॉल पहनाकर और मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 19 मई 2024
सजग सांस्कृतिक समिति (रजिस्टर्ड) कमलेश्वर मंदिर,GMS रोड,बल्लीवाला में समिति पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें समिति द्वारा उत्तराखंड की होनहार बेटी अंतराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना (संचालिका परिंदा आर्ट स्टूडियो)गुरु श्रद्धा बछेती, पुत्री स्वर्गीय सुरेश चंद्र बछेती, निवास स्थान 1170, सीमाद्वार निकट ITBP,देहरादून (गांव सितंसयु कांडई, पोड़ी गढ़वाल) और अंतराष्ट्रीय कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव पुत्र सुरेंद्र यादव,निवासी बंजारावाला,(सदस्य टीम इवोल्यूशन) को आर्मी से सेवानिवृत्त ओर समिति संरक्षक करनल मदन मोहन चौबे जी और राजेंद्र पंत जी,अध्यक्ष पवन शर्मा जी,सचिव उदयवीर जी, कोषाध्यक्ष सी एम गोर्ड,छेत्र पार्षद मीरा कैथेट ने मिलकर एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाने वाले श्रद्धा व अभिषेक को पटका और शॉल पहनाकर और मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया।
दोनों बच्चों ने विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर, तुंगनाथ में असाधारण सांस्कृतिक आयोजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे लंबे समय 1 घंटा 28 मिनट तक न टूटने वाला श्रद्धा ने भरतनाट्यम का और कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव ने श्रद्धा के गणवेश में ओर केनवास में नृत्य समाप्त होने तक के समय तक कैलीग्राफी करने का असंभव सफल रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम *इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड* में दर्ज करवा लिया है।
इस सम्मान समारोह में अन्य सम्मानित जन सहित श्रद्धा के नानाजी श्री राघवानंद शर्मा,माता दीपा बछेती(समाज सेविका) और अभिषेक की माता सरला यादव(प्राणिक हिलर) की भी उपस्तिथि रही।