Breaking News

चारधाम यात्रा में आ रहे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पा

 चारधाम यात्रा में आ रहे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पा
Spread the love

चारधाम यात्रा में आ रहे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय ने ऋषिकेश यात्रा कार्यालय का निरीक्षण किया।

(मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार ऐसे लोग जो बिना पंजीकरण के उत्तराखण्ड आ गए है उनका निर्धारित संख्या में पंजीकरण कर उन्हें यात्रा पर भेजे जाने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 19 मई 2024

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा में आ रहे यात्रियों की सुविधा को ध्यान सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा यात्रा कार्यालय, ऋषिकेश का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार ऐसे लोग जो बिना पंजीकरण के उत्तराखण्ड आ गए है उनका निर्धारित संख्या में पंजीकरण कर उन्हें यात्रा पर भेजे जाने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत शनिवार को 800 यात्रियों को ऋषिकेश से चारधाम यात्रा के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी उत्तराखण्ड की सीमा से बाहर है, उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही यात्रा पर भेजा जाएगा।

सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल द्वारा यह भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा कार्यालय, ऋषिकेश जहां यात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया गतिमान है, वहां स्थित दो सुलभ शौचालयों को निःशुल्क यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों से इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा इसके लिए सुलभ इण्टरनेशनल संस्था को जो भी भुगतान देय होगा, वह राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!