मोनी बाबा धर्मार्थ गौ सेवा ट्रस्ट आश्रम कि गौशाला में लगी आग।
मोनी बाबा धर्मार्थ गौ सेवा ट्रस्ट आश्रम कि गौशाला में लगी आग।
(तीन गाय की मौत, चार झुलसी)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 18 मई 2024
शिवाजी नगर में मोनी बाबा धर्मार्थ गौ सेवा ट्रस्ट आश्रम में आग लगने की सूचना कोतवाली ऋषिकेश तथा फायर nस्टेशन ऋषिकेश को मिली।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आश्रम में रखी तीन गायों की जलकर मृत्यु हो गई और चार अन्य गाय आग से झुलस गई, जिनका मौके पर पशु चिकित्सक को बुलवाकर इलाज कराया गया और मृत गायों को नगर निगम के माध्यम से दफनाने हेतु भिजवाया गया। आग लगने के कारणों के संबंध में जांच की जा रही है।