Breaking News

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल (अ0प्रा0) वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट ने बताया की ठंगो के माध्यम से फर्जी कॉल से रहें सावधान।

 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल (अ0प्रा0) वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट ने बताया की ठंगो के माध्यम से फर्जी कॉल से रहें सावधान।
Spread the love

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल (अ0प्रा0) वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट ने बताया की ठंगो के माध्यम से फर्जी कॉल से रहें सावधान।

(किसी भी सैनिक बीर नारियो को इस तरह की कॉल आती है तो शीघ्र कार्यालय से सम्पर्क करे)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 14 मई 2024

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल (अ0प्रा0) वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट ने अवगत कराया है कि समस्त पूर्व सैनिकों / वीर नारियो एवं सैनिक विधवाओं को सूचित किया है कि आये दिन ठंगो के माध्यम से फर्जी कॉल पूर्व सैनिको एवं वीरता पुरुषकार से सम्मानित सैनिकों एवं वीर नारियों को आ रहे है कि हम सैनिक कल्याण देहरादून से बोल रहें है और फिर कार्या पूर्ण करनें हेतू पैसे मांग रहें है जो कि सभी फर्जी कॉल है अगर किसी भी सैनिक बीर नारियो को इस तरह की कॉल आती है तो शीघ्र इस कार्यालय से सम्पर्क करे क्योकि इस कार्यालय में सभी कार्य निशुल्क किये जाते है यह कार्यालय उत्तराखण्ड सरकार का सरकारी विभाग है और यहां से किसी भी पूर्व सैनिक / आश्रितो को इस तरह की कॉल नही की जाती है। इस प्रकार से कॉल से सावधान रहे।

Related post

error: Content is protected !!