Breaking News

कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि घंटाघर में सीवर का बहता पानी खोल रहा है स्मार्ट सिटी कि पोल।

 कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि घंटाघर में सीवर का बहता पानी खोल रहा है स्मार्ट सिटी कि पोल।
Spread the love

कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि घंटाघर में सीवर का बहता पानी खोल रहा है स्मार्ट सिटी कि पोल।

(पिछले 10/15दिनों से यहाँ पर सीवर लाइन चॉक होकर सड़क में बह रही है ::::: प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 02 अप्रैल 2024

कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि देहरादून का दिल घंटाघर में काफ़ी दिनों से बह रहा है सीवर का पानी।

वैसे तो सरकार पूरे देहरादून सिटी को स्मार्ट सिटी बना कर सावरने का कार्य कर रही है परन्तु जगह जगह लीकेज सीवर स्मार्ट सिटी को मुँह चिड़ा रहे है। देहरादून सिटी का दिल घंटाघर भी इस सब से अछूता नहीं रहा पिछले 10/15दिनों से यहाँ पर सीवर लाइन चॉक होकर सड़क में बह रही है और जनता आपना मुँह ढक कर निकलने को विवश है क्या ऐसे सुन्दर सिटी स्मार्ट सिटी बनेगा देहरादून।

कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की हर कोई देहरादून के घंटाघर को निहारने आता है और इसकी तस्वीर को आपने पास रखता है वही बह रहा सीवर का पानी ना केवल स्मार्ट सिटी की छवि अपितु देहरादून के दिल घंटाघर को बदरंग बनाता है।

कुटुंब परिवार संगठन शासन व प्रशासन से ये मांग करता है की तुरंत इसका सज्ञान लेकर इस सम्बन्ध में कार्यवाही कि जाए।

Related post

error: Content is protected !!