Breaking News

टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में एक विशाल जनसभा का आयोजन चकराता विधानसभा के अंतर्गत सहिया मंडी मैदान में किया गया

 टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में एक विशाल जनसभा का आयोजन चकराता विधानसभा के अंतर्गत सहिया मंडी मैदान में किया गया
Spread the love

टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में एक विशाल जनसभा का आयोजन चकराता विधानसभा के अंतर्गत सहिया मंडी मैदान में किया गया।

(विकसित भारत का संकल्प टिहरी लोक सभा से होगा साकार ::::: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 31 मार्च 2024

आज टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में एक विशाल जनसभा का आयोजन चकराता विधानसभा के अंतर्गत सहिया मंडी मैदान में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जौनसार बावर के जन मानस की उपस्थिति रही। बड़े उत्साह के साथ मातृशक्ति, युवा साथियों , बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के जिंदाबाद के नारों से संपूर्ण जौनसार क्षेत्र गुंजायमान हो गया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास करना है। आज देश के सर्वोच्च पद पर इसका जीता जागता उदाहरण है , हमारी सरकार का उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास , सबका विश्वास, सबका प्रयास ही हमारा लक्ष्य है।

आपके के विकास से ही विकसित भारत का संकल्प पूर्ण होगा। इसके लिए हमारी राज्य सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार लगातार कार्य कर रही है। हमें फिर से मोदी जी के हाथों को सशक्त करने के लिए कार्य करना है।

जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा मोदी सरकार ने सभी को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया है। जो भी क्षेत्र, समुदाय ,अब तक विकास से कोसों दूर थे उन्हें मुख्यधारा में लाकर सशक्त करने का काम मोदी सरकार ने किया है। हमारे लिए भारत का प्रत्येक जन और प्रत्येक भौगोलिक क्षेत्र महत्वपूर्ण है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से हम टिहरी लोकसभा को ऐतिहासिक मतों से जीतने जा रहे है।

आप सभी का साथ और विश्वास ही देश को विकसित भारत की डगर पर एक कदम आगे बढ़ायेगा ।

मुझे आशा ओर अपेक्षा है कि चकराता विधानसभा इस बार एक एतिहासिक रिकॉर्ड मतों से मोदी जी के संकल्प को सरकार करेगी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, टिहरी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह जी, विधानसभा संयोजक श्री रामसरण नौटियाल जी , जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान , जिला अध्यक्ष ग्रामीण मंडल देहरादून मीता सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा उत्तराखण्ड एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य गीता राम तोमर, मंडल अध्यक्ष प्रवीन चौहान, नारायण सिंह राणा , दीवान सिंह राणा, नीरज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष बचाना शर्मा, पान सिंह राणा , गीता राम गौड़ और अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का उपस्थित थे ।

Related post

error: Content is protected !!