Breaking News

टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका को 04 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका को 04 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
Spread the love

टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका को 04 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

(टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये गए हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 26 मार्च 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु नामांकन प्रक्रिया में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष /नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका को 04 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गए है। तथा अब टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये गए हैं। तथा 02 नामांकन पत्र प्राप्त किये गए। नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में निर्दलीय विपिन कुमार अग्रवाल एवं सरदार खान द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। 

नाम निर्देशन के लिए 27 मार्च 2024 तक प्रातः 11 बजे अपराह्न 03 बजे तक कोई भी आकर अपना नामांकन भर सकता है। धारा 144 प्रभावी है, आयोग की गाईडलाईन के अनुसार प्रत्याशी की ओर से प्रत्याशी सहित कुल 05 व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। 

आज प्रातः 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई अपराह्न 03 बजे तक चली 04 प्रत्याशी भाजपा से राज्य लक्ष्मी शाह, कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) रामपाल सिंह, बसपा से नेमचन्द द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

Related post

error: Content is protected !!