Breaking News

कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि देहरादून के वार्ड नम्बर 17 चुखुवाला में पानी ना आने से जनता में रोष वियाप्त।

 कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि देहरादून के वार्ड नम्बर 17 चुखुवाला में पानी ना आने से जनता में रोष वियाप्त।
Spread the love

कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि देहरादून के वार्ड नम्बर 17 चुखुवाला में पानी ना आने से जनता में रोष वियाप्त।

(जनता को स्वच्छ पानी मिलना उसका मौलिक अधिकार है ::::: राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रूहेला)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 16 मार्च 2024

आज स्मार्ट सिटी देहरादून के वार्ड नम्बर17 चुखुवाला में पानी ना आने पर पूरे इलाके में मचा त्राहिमाम त्राहिमाम। दूसरी तरफ विभाग गढ़े खोद कर भूल गया है, जनता अपनी मूलभूत अवश्यकता पानी से वंचित होती रहे इससे विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता है। पूरे चखुवाला की जनता में रोष एवं गुस्सा है। पिछले एक महीने से साफ पानी से जनता वंचित रही और अब इलाके में खुदाई कर इलाके का पानी ही बंद कर दिया गया। जनता के दैनिक कार्यों पर ना केवल असर पर रहा है अपितु कामधंधा भी प्रभावित हो रहा है।

वहीँ दूषित पानी से जनता के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इसको लेकर कुटुंब परिवार संगठन द्वारा रोष एवं नाराजगी जता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रूहेला ने कहा की जनता को स्वच्छ पानी मिलना उसका मौलिक अधिकार है जिससे जनता को वंचित नहीं किया जा सकता है।

वार्ड नम्बर 17 के पूर्व में बीजेपी से निर्वाचित पार्षद सतीश कपूर ने सम्बंधित विभागों से इसका तत्काल सज्ञान लेकर जनता को स्वच्छ एवं निर्मल जल की व्यवस्था करने की माँग की।

इस अवसर पर कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की जनता की समस्याओ का तत्काल निवारण कर जनता को तत्काल पानी उपलब्ध करवाया जाये क्योंकी जल ही जीवन है। इस मूल तत्व को हमेशा याद रखा जाना चाहिए। उन्होंने कुछ विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये की कुछ विभाग सडको की खुदाई कर भगवान भरोसे छोड़ देते है जनता भले ही परेशान होती रहे इन्हे इससे कोई वास्ता नहीं होता ऐसे विभागों पर सरकार को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री अमित वर्मा, सचिव मनप्रीत सिंह,राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेद गुप्ता, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मनीष रुहेला, सचिव एडवोकेट मनीष,मंत्री संदीप गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दर मोहन अरोड़ा, उपाध्यक्ष विनोद ध्यानी,मनोज धीमान,प्रदेश सरक्षक अरविन्द मल्होत्रा, सह प्रभारी विनोद बिष्ट,महानगर अध्यक्ष सोनू चौहान, महामंत्री शिवम भट्ट, सचिव अजय, जगदीश पोखरियाल,राजकुमार, दारा सिंह, संगठन सचिव नरेंद्र व राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख गोपाल रूहेला व जन संवाद प्रमुख लक्ष्मी पाल, कैलाश सेमवाल, राष्ट्रीय युवा प्रमुख विजेंद्र सेमवाल, महानगर मीडिया प्रभारी गुरदीप कौर,उत्तराखंड महिला मोर्चा प्रभारी दारा सिंह, विचार प्रमुख केदार नाथ पंडित,सविता वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!