Breaking News

उत्तराखंड के आधुनिक मदरसों में बच्चों को  मुफ्त शिक्षा मिलेगी।

 उत्तराखंड के आधुनिक मदरसों में बच्चों को  मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
Spread the love

उत्तराखंड के आधुनिक मदरसों में बच्चों को  मुफ्त शिक्षा मिलेगी।

(धनराशि की पूर्ति के लिए वक्फ के अंतर्गत संचालित प्रतिष्ठानों से मदद ली जाएगी)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 08 मार्च 2024

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में आधुनिक मदरसों में मुफ्त शिक्षा के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पास किया गया। आधुनिक मदरसों में प्रवेश लेने वाले बच्चों को पुस्तकें भी मुफ्त दी जाएंगी। धनराशि की पूर्ति के लिए वक्फ के अंतर्गत संचालित प्रतिष्ठानों से मदद ली जाएगी।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने प्रदेशभर में देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में चार आधुनिक मदरसे बनाए हैं। भगत सिंह कालोनी स्थित वक्फ बोर्ड सभागार में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए। बताया जा रहा है कि बोर्ड की सर्वसम्मति से आधुनिक मदरसों में प्रवेश लेने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। आधुनिक मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन देने के लिए वक्फ के अंतर्गत संचालित प्रतिष्ठान धामावाला मस्जिद, दून अस्पताल के पास दरगाह, पलटन बाजार मस्जिद से सहयोग लिया जाएगा। शेष कमी बोर्ड पूरी करेगा।

आधुनिक मदरसों के लिए वित्त अधिकारी के लिए शासन से अनुरोध किया गया है। इन आधुनिक मदरसों में सुबह 8-12 बजे तक एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। इसके बाद करीब दो घंटे अरबी, उर्दू, कुरान पढ़ाई जाएगी। हालांकि, कक्षाओं के संचालन के लिए जल्द समय सारिणी बना ली जाएगी। शिक्षा समिति की ओर से एक सप्ताह के भीतर प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की जाएगी। 15 दिन के भीतर छात्र-छात्रों के प्रवेश शुरू हो जाएंगे।

वक्फ बोर्ड के सदस्य मोहम्मद अनीस ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने उन्हें वक्फ बोर्ड और सरकार की छवि धूमिल करने के लिए उकसाया। मीडिया को जारी पत्र में मो. अनीस ने कहा कि इन शरारती तत्वों ने मेरे समक्ष गलत साक्ष्य रखे और आधुनिक मदरसों के विरोध को उकसाया। मैं इस षड्यंत्र का शिकार हुआ हूं। पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि शरारती तत्वों के उकसावे में आकर जो किया, उसका खेद है। उधर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने मो. अनीस की तरफ से इस तरह का पत्र मिलने की पुष्टि की है।

Related post

error: Content is protected !!