Breaking News

डॉ आर एस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के महानिदेशक वी पी पाण्डे के दिशा-निर्देशों सतत विकास: हिमालयन नॉलेज नेटवर्क विषयक 02 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया।

 डॉ आर एस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के महानिदेशक वी पी पाण्डे के दिशा-निर्देशों सतत विकास: हिमालयन नॉलेज नेटवर्क विषयक 02 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
Spread the love

डॉ आर एस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के महानिदेशक वी पी पाण्डे के दिशा-निर्देशों सतत विकास: हिमालयन नॉलेज नेटवर्क विषयक 02 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया।

(मुख्य अतिथि चंडी प्रसाद भट्ट रैमनमैग्सेसे पुरस्कार ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 05 मार्च 2024

डॉ आर एस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के महानिदेशक वी पी पाण्डे के दिशा-निर्देशों के तहत् एवं राज्य आपदा एवं पुनर्वास विभाग के सहयोग से प0 दीन दयाल वित्त संस्थान सुद्धोवाला में Sustainable Development: Himalayan Knowledge Network  विषयक 02 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चंडी प्रसाद भट्ट रैमनमैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित, विशिष्ट अतिथि डीआईजी/आईसीओ यूएसएसडी एमए राजकुमार नेगी, सेवानिवृत्त एडीजीएम भारतीय मौसम विभाग  डॉ आनन्द शर्मा, राज कुमार नेगी की गरिमा मई उपस्थिती में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चण्डी प्रसाद भट्ट द्वारा अपने वृहद अनुभवों को साजा किया। उनके द्वारा प्रकृति से छेड़छाड़, वनों का अत्यधिक दोहन,  जलवायु परिवर्तन विषय पर प्रकाश डाला। डीआईजी  राजकुमार नेगी द्वारा समन्वित विकास, नालेज नेटवर्क पर महत्वपूर्ण चर्चा की। डॉ0 पियूष रोतेला के द्वारा भी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की। विषय आधारित तकनीकिय सत्र आयोजित किए गए तथा पैनल वार्ता की गई।

कार्यक्रम निदेशक डॉ ओम प्रकाश ने प्रशासनिक आकादमी नैनीताल की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ मंजू पाण्डे, डॉ प्रियंका त्यागी, आनन्द प्रसाद, आनन्द सिंह लैड़ा, कुश बिष्ट मौजूद रहे।

इस अवसर पर बतोर विशेषज्ञ प्रो0 सूर्य प्रकाश एन.आई.डी.एम, डॉ सूनीत नैथानी , डॉ एल.एन ठकुराल,यूकोस्ट डॉ0 जी.एस रावत, यूएनडीपी डॉ प्रदीप मेहता सहित  वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोनिवि, जल संस्थान, पंचायतीराज, एसडीआरएफ, वाडिया संस्थान, ग्राफिक ऐरा, जी.बी पंत संस्थान के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!