कुटुंब परिवार संगठन के उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि जल निगम का टोल फ्री नंबर 18001804192 नहीं उठाया जाता।
कुटुंब परिवार संगठन के उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि जल निगम का टोल फ्री नंबर 18001804192 नहीं उठाया जाता।
(श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज के आस पास में लगातार सीवर का दूषित पानी पूरे इलाके में सप्लाई हो रहा है ::::: कुलदीप सिंह ललकार)
उत्तराखण्ड (देहरादून) वीरवार, 29 फरवरी 2024
कहने को सरकार हमारे सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य कर रही है सिटी तो चमक रहा है परन्तु जनता मूल भूत चीज़ों से वंचित हो रही है पिछले लगातार इक महीने से चखुवाला के श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज के आस पास में लगातार सीवर का दूषित पानी पूरे इलाके में सप्लाई हो रहा है या कही से लेकेज हो रही है इसका समाधान नहीं किया है ये कहना है कुटुंब परिवार संगठन के उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने चखुवाला में आयोजित बैठक में कहाँ की जल निगम का टोल फ्री नंबर 18001804192 सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है कायदे से इस टोल फ्री नंबर से पेयजल निगम शिकायत करने हेतु जारी किये गये नम्बर विभाग का सफ़ेद झूठ है जब विभाग इन टोल फ्री शिकायतों को सुन ही नहीं रहा है ये विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल है पिछले लगातार 5से 6 दिनों से इन टोल फ्री नंबर पर शिकायत को कोई सुनने को ही तैयार ही नहीं क्यों की कोई कॉल उठाने वाला ही नहीं है।वहीँ जनता लगातार दूषित पानी पीने से बीमार हो रही है और विभाग जनता को उसके मौलिक अधिकारों से वंचित कर अपनी कुंबकरनी नींद सोया है।कुटुंब परिवार संगठन ने इस समस्या के समाधान करने की अपील की। वहीँ राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला ने कहा की स्वच्छ पानी पे जनता का पहला अधिकार है परन्तु चखुवाला के निवासी स्वच्छ पानी से वंचित हो रहे है। विभाग व सरकार को इसका सज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री अमित वर्मा, सचिव राहुल सोनकर,राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश शर्मा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेद गुप्ता, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मनीष रूहेला, सचिव एडवोकेट मनीष, संगठन मंत्री संदीप गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दर मोहन अरोड़ा, उपाध्यक्ष विनोद ध्यानी, मनोज धीमान, प्रदेश सरक्षक अरविन्द मल्होत्रा, सह प्रभारी विनोद बिष्ट, महानगर अध्यक्ष सोनू चौहान, महामंत्री शिवम् भट्ट, सचिव अजय, संगठन सचिव नरेंद्र व राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख गोपाल रूहेला व जन संवाद प्रमुख लक्ष्मी पाल,कैलाश सेमवाल, राष्ट्रीय युवा प्रमुख विजेंद्र सेमवाल,महानगर मीडिया प्रभारी गुरदीप कौर, उत्तराखंड महिला मोर्चा प्रभारी विचार प्रमुख धारा सिंह आदि उपस्थित रहे।