जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सानिका ने कहा की निर्वाचन 2024 में 75 प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सानिका ने कहा की निर्वाचन 2024 में 75 प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए।
(जिला खेल कार्यालय ने अनुसूचित जाति के अन्डर-16 एवं ओपन वालकों की जनपद स्तरीय वालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया)
उत्तराखण्ड (देहरादून) शुक्रवार, 23 फरवरी 2024
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सानिका द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में 75 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप ) के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत करया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में स्वीप एवं ट्राईवल सव प्लान के अन्तर्गत जिला खेल कार्यालय, देहरादून द्वारा अनुसूचित जाति के अन्डर-16 एवं ओपन वालकों की जनपद स्तरीय वालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 एवं 26 फरवरी, 2024 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डोईवाला में किया जा रहा है।
प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या 10$1 कुल 11 सदस्य होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपना अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है।