Breaking News

सितारगंज के अमरिया पीलीभीत रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक और किशोर को कुचला।

 सितारगंज के अमरिया पीलीभीत रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक और किशोर को कुचला।
Spread the love

सितारगंज के अमरिया पीलीभीत रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक और किशोर को कुचला।

(चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताया)

उत्तराखण्ड (देहरादून) शनिवार, 17 फरवरी 2024

तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक और सड़क के किनारे आठ साल के किशोर को कुचल दिया। आनन-फानन में राहगीर दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे।

सितारगंज के अमरिया पीलीभीत रोड पर कृषि मंडी गेट के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। इसी दौरान ट्रक ने सड़क किनारे खड़े आठ वर्षीय किशोर को भी कुचल दिया।

लोगों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घायलों के पैरों में गंभीर चोट आई है।

चिकित्सकों के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है

Related post

error: Content is protected !!