Breaking News

राष्ट्रवादी सिख मोर्चा के सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि श्री नगर के हब्बा कदल में घटित आंतकी घटना में दो सिखों को गोली मारने की घटना की निंदा की।

 राष्ट्रवादी सिख मोर्चा के सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि श्री नगर के हब्बा कदल में घटित आंतकी घटना में दो सिखों को गोली मारने की घटना की निंदा की।
Spread the love

राष्ट्रवादी सिख मोर्चा के सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने बताया कि श्री नगर के हब्बा कदल में घटित आंतकी घटना में दो सिखों को गोली मारने की घटना की निंदा की।

(केंद्र सरकार से तत्काल दोषियों पर कार्यवाही करने की माँग की)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 08 फरवरी 2024

राष्ट्रवादी सिख मोर्चा द्वारा जम्मू कश्मीर के श्री नगर में घटित इस साल की लक्षित हत्या का पहला मामला जिसमें विशेष रूप से सिख समुदाय को अंतकियो ने लक्षित किया है। राष्ट्रवादी सिख मोर्चा इसकी निंदा करता है वहीँ समाज व राष्ट्र विरोधी तत्वों पर तत्काल कार्यवाही की माँग करता है । मोर्चा सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहां की ऐसी हिंसा को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा और ना ही ऐसी हिंसा को हमारा सभ्य समाज कभी बर्दास्त करेगा। जम्मू कश्मीर के हब्बा कदल में घटित घटना में श्री अमृतसर निवासी सिख अमृतपाल सिंह की हत्या करने वालो को तत्काल चिन्हित करते हुऐ कार्यवाही की जाये ।उनके आश्रितों को आर्थिक राहत तत्काल दी जाये।

इस आंतकी वारदात में घायल अमृतसर निवासी रोहित को तुरंत उसके उपचार हेतु आर्थिक सहायता दी जाये व आर्थिक राहत देने की माँग की। दोषियों को चिन्हित करते हुऐ ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों पर तत्काल n. S. A (रासुका )में निरुद कर ऐसे राष्ट्र व समाजविरोधी तत्वों को पूरी तरह से राष्ट्र व समाज से बहिस्कृत कर देना चाहिए। मोर्चा के महामंत्री धारासिंह ने इस आंतकी वारदात की निंदा करते हुऐ निंदा प्रस्ताव पारित किया ।

मोर्चा अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने कहां की ऐसे आंतकी कुकृत्य करने वालों के लिये समाज में जगह नहीं है।

इस अवसर पर हर भजन सिंह,गुरु चरण सिंह, रत्न जस किरत सिंह,जसवंत सिंह राणा, अमित वर्मा, कृष्ण गोपाल रुहेला,कुलबीर कौर चनी,गुरदीप कौर, लक्ष्मी पाल, सविता वर्मा ,डी पी सिंह, देवेंद्र पाल ,मोंटी, तलवेन्दर सिंह ,जसवेंदर सिंह उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!