Breaking News

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -एक हाथीबड़कला में गणितीय उद्यान का उद्घाटन किया।

 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -एक हाथीबड़कला में गणितीय उद्यान का उद्घाटन किया।
Spread the love

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -एक हाथीबड़कला में गणितीय उद्यान का उद्घाटन किया।

(गणितीय उद्यान शिक्षा के समग्र दृष्टिकोण का प्रतीक है)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 01 फरवरी 2024

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- एक हाथी बड़कला में गणितीय उद्यान का शानदार शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर सुकृति रैवानी, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन,देहरादून रीजन, ने सहायक आयुक्त श्रीमती स्वाति अग्रवाल, श्री ललित मोहन बिष्ट तथा सुरजीत सिंह के साथ में कार्यक्रम में शिरकत की। मैडम रैवानी ने रिबन काटकर गणितीय उद्यान का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा गणितीय उद्यान में प्रयुक्त गणितीय उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। उद्यान इस प्रकार से बनाया गया है कि प्राथमिक कक्षाओं के छात्र भी गणित को सरल एवं प्राकृतिक तरीके से सीख सकते हैं। मैडम रैवानी ने इस अवसर पर कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है जिससे बच्चों के अंदर गणित संबंधी भय समाप्त होगा। विद्यालय के प्राचार्य श्री मयंक शर्मा ने रोजमर्रा की जिंदगी में गणित की सर्वव्यापकता का महत्व पर जोर दिया।गणितीय उद्यान शिक्षा के समग्र दृष्टिकोण का प्रतीक है, जो जिज्ञासा जगाने, महत्वपूर्ण सोच कौशल का पोषण करने और आजीवन सीखने के लिए एक अटूट जुनून पैदा करने का मार्ग प्रशस्त करता है।

गणित शिक्षकों श्री अनिल अमोली, श्री नीरज कुमार, श्री सुरजीत सिंह एवं सुश्री मोनिका मित्तल द्वारा एक-एक उपकरण की विस्तृत जानकारी साझा की गई। गणितीय उद्यान को लेकर बच्चों और अभिभावकों में भी उत्साह देखा गया।

Related post

error: Content is protected !!