राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झींवरहेडी में बालिका गाइडेन्स एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झींवरहेडी में बालिका गाइडेन्स एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया।
(छात्र/छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 01 फरवरी 2024
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झींवरहेडी, देहरादून में बालिका गाइडेन्स एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञयों को काउसंलर के रूप में आमंत्रित किया गया। जिनमें डॉ. अभिनाश जोशी, एनटीपीसी, चियर प्रोफेसर, दून यूनिवर्सिटी, अनुप कुमार, महाप्रबंधक, ब्रिडकुल, डॉ० रविन्द्र सैनी, विधि अधिकारी, ब्रिडकुल, निधि जोशी, समाजसेवी, देहरादून; पीएन सुयाल, एफआरआई, देहरादून, आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्राओं को विभिन्न करियरों की जानकारी देते हुए उनके लक्ष्यों की प्राप्ति पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य प्रकाश रतूडी ने सभी आगंतुकों का सम्मान और आभार प्रकट किया। श्री मिश्रा जी ने मंच का संचालन किया। छात्र/छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर श्रीमती इन्दु सैनी, श्रीमती उत्तरा नेगी, श्रीमती अर्चना कुकरेती, श्रीमती अनीता रावत, श्री लक्ष्मी प्रसाद, श्री दिलवर बिष्ट, श्री राजेश तनियाल, आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छात्राओं को विशेषज्ञों द्वारा उपहार वितरित किए गए।