Breaking News

पी.एम.जनमन योजनार्न्ततगत आई.ई.सी गतिविधि का देहरादून जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 पी.एम.जनमन योजनार्न्ततगत आई.ई.सी गतिविधि का देहरादून जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
Spread the love

पी.एम.जनमन योजनार्न्ततगत आई.ई.सी गतिविधि का देहरादून जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

(योजनार्न्तगत आदिम जनजाति के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ना है::::: मुख्य विकास अधिकारी)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 31 दिसंबर 2023

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पी.एम.जनमन योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा वी0सी0 के माध्यम से दिशा निर्देश निर्गत किये गये। पी.एम.जनमन योजनार्न्तगत आदिम जनजाति के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ना है। पी.एम.जनमन योजनार्न्ततगत आई.ई.सी गतिविधि का देहरादून जनपद के चकमंशा, भूडपूर, मीर्जापुर ढालीपुर, हसनपुर, कल्याणपुर, आठूवाला, कुन्जा आदि आदिम जनजाति बाहुल्य बसावटों में शिविर/गोष्ठी/परिचर्चा का आयोजन किया गया। एम.जनमन योजनार्न्ततगत आई.ई.सी गतिविधि का देहरादून जनपद के चकमंशा, भूडपूर, मीर्जापुर ढालीपुर, हसनपुर, कल्याणपुर, आठूवाला, कुन्जा आदि आदिम जनजाति बाहुल्य बसावटों में शिविर/गोष्ठी/परिचर्चा का आयोजन किया गया।जिसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ-साथ सरकार की योजनाओं से वंचित रह गये आदिम जनजाति के व्यक्तियों को योजना का लाभ दिया गया।

Related post

error: Content is protected !!